सीतापुर में विधानसभा स्तरीय मितानिन दिवस का भव्य आयोजन,रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां -आमंत्रण पत्र पर उठे सवाल
मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो, कार्यक्रम में उठे आमंत्रण को लेकर सवाल

The chalta/सीतापुर/एमएलए एजुकेशन कोर परिसर सीतापुर में पहली बार विधानसभा स्तरीय मितानिन दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामकुमार टोप्पो शामिल हुए। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉकों से भारी संख्या में मितानिन बहनों के साथ आमजन और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दीप प्रज्ज्वलन व स्वागत उद्बोधन से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक टोप्पो और उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। स्वागत उद्बोधन सीतापुर ब्लॉक के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी शिव पैकरा द्वारा दिया गया।

रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां
मितानिन बहनों और स्कूली बच्चियों ने प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
- मितानिनों ने बीमारियों की रोकथाम, बचाव उपाय और सामाजिक कुरीतियों—विशेषकर दहेज प्रथा—पर प्रभावी नाट्य प्रस्तुति दी।
- स्कूली बच्चियों ने नानचाकू कला प्रस्तुत कर नारी शक्ति का सशक्त प्रदर्शन किया।
विधायक की घोषणाएँ: विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस
अपने संबोधन में विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं—
- विधानसभा क्षेत्र के 163 गांवों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने की पहल।
- तीनों ब्लॉकों में 30–30 लाख रुपये की लागत से मितानिन भवन निर्माण की घोषणा।
- शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार:
- कक्षा 10वीं: प्रथम—लैपटॉप, द्वितीय—टैबलेट, तृतीय—मोबाइल
- कक्षा 12वीं: प्रथम—बालक को बाइक, बालिका को स्कूटी; द्वितीय—लैपटॉप; तृतीय—टैबलेट

विधायक ने सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नई एम्बुलेंस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ भी किया। इसके बाद मितानिन बहनों के साथ ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।

आमंत्रण पत्र पर विवाद: जनप्रतिनिधियों में नाराज़गी
कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र को लेकर जनप्रतिनिधियों में नाराज़गी भी देखने को मिली।
- स्वास्थ्य विभाग ने केवल विधायक रामकुमार टोप्पो का नाम मुख्य अतिथि के रूप में छापा।
- तीनों ब्लॉकों के जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नगर पंचायत सीतापुर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के नाम आमंत्रण पत्र में शामिल नहीं थे। जबकि नाम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होना था।
- वाट्सऐप के माध्यम से भी बिना नाम के आमंत्रण भेजे गए, जिससे कई जनप्रतिनिधि उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
मितानिन भवन निर्माण पर उठे सवाल
पिछले तीन साल में मितानिन भवन का भूमिपूजन तो हो चुका है, राशि आहरित भी हो गई, लेकिन भवन अभी तक नहीं बन पाया। अब 30–30 लाख की नई घोषणा के बाद फिर सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस बार भवन वास्तव में बन पाएगा।
नाराज़गी बढ़ने की चर्चा
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में सभी को समान सम्मान मिलना चाहिए था। कार्यक्रम में उपेक्षा से कई जनप्रतिनिधियों की नाराज़गी बढ़ती दिखाई दे रही है। स्थानीय स्तर पर इसे स्वास्थ्य विभाग और विधायक कार्यालय की जिम्मेदारी बताया जा रहा है।



