चुरकी पानी शिव मंदिर पुनर्निर्माण की पहल गणमान्य नागरिकों संग विधायक रामकुमार टोप्पो ने की महत्वपूर्ण बैठक
मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री केदार गुप्ता को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।आगामी बैठकों में समिति के अन्य पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा

The Chalta/सीतापुर/मैनपाट।सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट मंडल स्थित चुरकी पानी शिव मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण को लेकर आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। यह बैठक सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हॉल में हुई, जिसमें मंदिर निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

चुरकी पानी शिव मंदिर: आस्था का प्रतीक
चुरकी पानी शिव मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी आस्था है। विधायक रामकुमार टोप्पो स्वयं पिछले कई वर्षों से सावन माह में बनारस से गंगाजल लाकर 425 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा करते हुए यहां जलाभिषेक करते आ रहे हैं।
इस मंदिर का प्रारंभिक निर्माण वर्ष 1992 में राजापुर में पदस्थ शिक्षक, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी स्वर्गीय श्याम नारायण सिंह द्वारा कराया गया था। बढ़ती श्रद्धा और संरचनात्मक आवश्यकता को देखते हुए मंदिर के पुनर्निर्माण का निर्णय लिया गया है।

सर्वसम्मति से समिति अध्यक्ष का चयन
बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने मंदिर पुनर्निर्माण के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए पूर्ण सहमति व्यक्त की।मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री केदार गुप्ता को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।आगामी बैठकों में समिति के अन्य पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा।

भव्य मंदिर का नक्शा-पार्किंग, भवन एवं अन्य सुविधाओं पर चर्चा
बैठक में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ
- चुरकी पानी में भव्य और दिव्य शिव मंदिर के निर्माण की रूपरेखा
- श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल
- अन्य आवश्यक भवनों एवं संरचनाओं का निर्माण
- क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी सुझाव
बैठक का माहौल सकारात्मक रहा और सभी उपस्थित नागरिकों ने इस पवित्र कार्य की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक पहल बताया।



