बेलगांव में 300 बोरी संदिग्ध धान पकड़ा गया, सीतापुर प्रशासन ने किया शील
जशपुर से ट्रक में लाया गया धान; खरीदी होने तक मुकेश गुप्ता की सुपुर्दगी में रहेगा, विक्रय व परिवहन पर रोक

The Chalta/सीतापुर/बेलगांव।
बीती रात बेलगांव के ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी कि मुकेश गुप्ता द्वारा एक ट्रक में बाहर से धान लाकर घर में अनलोड कराया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीतापुर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की।

नायब तहसीलदार राजेश यादव, सीनियर सहकारिता निरीक्षक सैनाथ केरकेट्टा, खाद्य निरीक्षक सरस्वती राजवाड़े और स्थानीय पटवारी की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। जांच के दौरान टीम को मुकेश गुप्ता के घर में 300 बोरी धान मिला, साथ ही धान अनलोडिंग कर लौटता हुआ ट्रक भी पाया गया।
प्रशासन ने 300 बोरी धान को मौके पर ही शीलबंद कर दिया और उसे मुकेश गुप्ता की सुपुर्दगी में रखा गया है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि धान खरीदी होने तक विक्रय व परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

नायब तहसीलदार राजेश यादव का बयान :-“हमें ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि बाहरी जिले से धान लाकर अनलोड किया जा रहा है। मौके पर जांच में जशपुर जिले से लाए 300 बोरी धान पाया गया, जिसे तुरंत शील कर दिया गया है। धान खरीदी होने तक इस धान का न तो विक्रय किया जा सकेगा और न ही परिवहन। आदेश उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
अब देखने वाली बात होगी कि मुकेश गुप्ता प्रशासनिक आदेशों का पालन करते हैं या नहीं।



