जमीन विवाद में पिता की हत्या, आरोपी बेटा आत्मसमर्पण जाते समय हादसे का शिकार
गुतुरमा गांव में खून से लाल हुआ पिता–पुत्र का रिश्ता, घायल आरोपी पुलिस हिरासत में

The Chalta/सीतापुर/सरगुजा जिले के ग्राम गुतुरमा (सतनामीपारा) में जमीन विवाद ने एक पिता–पुत्र के रिश्ते को खून में डुबो दिया। 56 वर्षीय नेताराम सतनामी ने विवाद के चलते अपने 78 वर्षीय पिता रूपधर राम सतनामी की डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। यह दर्दनाक वारदात शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है।
बाजार से लौटते समय हुआ हमला
सूत्रों के अनुसार, वृद्ध रूपधर राम रोज की तरह सब्जी बेचकर बाजार से घर लौट रहे थे। घर के पास पहुंचते ही अंधेरे का फायदा उठाकर नेताराम ने उन पर डंडे से लगातार वार कर दिया। गंभीर चोटों के कारण रूपधर राम की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद थाने जा रहा बेटा, रास्ते में हुआ हादसा
वारदात के बाद नेताराम बाइक से सीतापुर थाने आत्मसमर्पण के लिए निकला, लेकिन ग्राम सूर के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने घायल आरोपी को हिरासत में लिया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की निगरानी में उसका उपचार जारी है।
गांव में पसरा मातम, परिवार में कोहराम
घटना के बाद पूरे गुतुरमा गांव में शोक और सन्नाटा फैल गया है। परिजन इस बात से सदमे में हैं कि जमीन विवाद ने उनके घर की खुशियां छीन लीं।



