सीतापुर में अवैध रफ्तार का आतंक: शिक्षकों ने पुलिस से सख़्त कार्रवाई की मांग की
बिना साइलेंसर और तेज़ रफ्तार से बाइक चलाने वाले युवकों पर नियंत्रण की मांग, दुर्घटनाओं और जन-भय का बढ़ता खतरा

सीतापुर (सरगुजा)/ नगर तथा ग्राम क्षेत्र में इन दिनों बिना साइलेंसर और तेज़ रफ्तार में बाइक दौड़ाने वाले युवकों की हरकतों से आमजन परेशान हैं। आए दिन ये युवक बिना किसी भय के सड़कों पर स्टंट करते, एक-दूसरे से रेस लगाते और ज़ोरदार शोरगुल मचाते देखे जा रहे हैं। इस लापरवाही से दुर्घटनाओं और जन-भय की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है।

इसी समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने थाना सीतापुर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीतापुर को आवेदन सौंपा है। आवेदन में कहा गया है कि स्कूल और कार्यालय खुलने के समय सुबह 9:30 से 10:30 बजे तथा बंद होने के समय शाम 3:30 से 5:00 बजे के बीच सड़कों पर इन बाइकर्स की सबसे अधिक सक्रियता देखी जाती है। इस दौरान आम नागरिकों और विद्यार्थियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा बना रहता है।

संघ ने पुलिस प्रशासन से निम्न मांगें की हैं —
- पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए।
- बिना साइलेंसर और तेज़ रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
- विद्यालयों एवं मुख्य सड़कों के आसपास यातायात नियंत्रण और निगरानी बढ़ाई जाए।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह और सुशील मिश्रा ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में कहा है कि शीघ्र कार्रवाई से नगर में शांति, सुरक्षा और अनुशासन की पुनः स्थापना संभव होगी, जिससे नागरिकों को भयमुक्त वातावरण मिल सकेगा।



