राज्योत्सव में झूमेगा सरगुजा ,संस्कृति का होगा संगम
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच, 30 अक्टूबर तक भेजनी होगी प्रस्तुति

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय अंबिकापुर में 2 से 4 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राज्य की गरिमा और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा बैंड, संगीत, लोक गीत, लोक नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से सरगुजा की लोकसंस्कृति और छत्तीसगढ़ की झलक देखने को मिलेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी, अंबिकापुर ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी या टीमें अपनी प्रस्तुति हेतु श्रीमती दीपमाला सिंह, एपीओ (मो. 9828670055), समग्र शिक्षा (सर्व शिक्षा अभियान) से संपर्क करें। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों/समूहों को अपनी फाइनल प्रस्तुति 30 अक्टूबर 2025 तक जमा करनी होगी।
उन्होंने बताया कि यह अवसर स्थानीय प्रतिभाओं के लिए अपनी कला को राज्य स्तरीय मंच पर प्रस्तुत करने का सुनहरा मौका है।