सीतापुर में दो दर्दनाक घटनाएँ: 14 वर्षीय बालिका और 22 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस दोनों मामलों की मर्ग जांच में जुटी, एक ने वैवाहिक जीवन से परेशान होकर दी जान, तो दूसरी की मौत ने कई सवाल खड़े किए

सीतापुर (छत्तीसगढ़), 13 अक्टूबर 2025 — सीतापुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर एक ही दिन हुई आत्महत्याओं ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। 22 वर्षीय प्रमिला मांझी और 14 वर्षीय असरिता तिर्की ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दोनों मामलों में पुलिस मर्ग जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।
पहली घटना बैगापारा पीढ़िया की है, जहाँ प्रमिला मांझी (22 वर्ष) ने 12 अक्टूबर को नाला किनारे महुआ पेड़ के नीचे चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, प्रमिला की शादी भीमा मांझी कुम्हारता कापू से सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। लेकिन दशहरा से कुछ दिन पहले वह अपने मायके लौट आई थी और वहीं रहने लगी थी।
सूत्रों के मुताबिक, प्रमिला अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती थी। बताया जा रहा है कि जब पति ने उसे वापस ले जाने की बात कही, तो संभवतः मानसिक तनाव में आकर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
दूसरी दर्दनाक घटना कोटछाल की है, जहाँ 14 वर्षीय असरिता तिर्की ने घर के म्यार में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। असरिता कक्षा 7वीं तक पढ़ाई कर चुकी थी और इसके बाद घर के कामकाज में हाथ बँटाती थी। परिजनों के अनुसार, उसने आत्महत्या क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
दोनों घटनाओं से क्षेत्र में शोक का माहौल है। फिलहाल सीतापुर पुलिस दोनों मामलों में मर्ग जांच कर रही है और वास्तविक कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।