छत्तीसगढ़ में ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान ने रचा कीर्तिमान, NHAI ने लगाए 2.71 लाख से अधिक पौधे
रायपुर-विशाखापट्टनम हाईवे पर सर्वाधिक 97,145 पौधे लगाए गए, पर्यावरण संरक्षण के साथ सड़कों को ग्रीन कॉरिडोर में बदल रहा है NHAI

The Chalta/रायपुर/19 सितम्बर 2025
देशभर में सड़कों के विस्तार के साथ-साथ अब राष्ट्रीय राजमार्गों को हराभरा बनाने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 2,71,253 पौधों का रोपण किया गया है, जिसमें 2,02,959 नए पौधे और 68,297 रिप्लांटेशन शामिल हैं।
अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया है। रायपुर-विशाखापट्टनम (NH-130CD) परियोजना में सबसे अधिक 97,145 पौधे लगाए गए। इसके अलावा NH-53 (महाराष्ट्र सीमा-दुर्ग-रायपुर-ओडिशा सीमा) पर 46,141 पौधे, NH-149B (चांपा-कोरबा-कटघोरा) पर 23,020 पौधे, NH-130 (बिलासपुर-कटघोरा) पर 16,847 पौधे, NH-130A (बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव) पर 14,400 पौधे और NH-30 (सिमगा-रायपुर-धमतरी) पर 5,406 पौधे लगाए गए।
NHAI द्वारा पौधों को मीडियन प्लांटेशन के तहत डिवाइडर पर तथा एवेन्यू प्लांटेशन के रूप में सड़क किनारे लगाया गया है। इन पौधों में छायादार और फलदार वृक्षों को प्राथमिकता दी गई है।
NHAI रायपुर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार लाल ने बताया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ केवल एक पर्यावरणीय पहल नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित निवेश है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल सड़कें बनाना नहीं, बल्कि एक सुंदर और स्वच्छ पर्यावरण तैयार करना भी है।