एकलव्य विद्यालय सीतापुर में वैज्ञानिक कार्यक्रम से जगी विद्यार्थियों में नई जिज्ञासा
सीएसआईआर दुर्गापुर के वैज्ञानिकों ने जीवंत प्रयोगों से किया विद्यार्थियों को प्रेरित, नवाचार और वैज्ञानिक सोच को मिली नई उड़ान

The chalta/सीतापुर/सरगुजा, 16 सितम्बर 2025/
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस), सीतापुर में आयोजित एक विशेष वैज्ञानिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव बनकर सामने आया। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित सीएसआईआर की विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम ने शिरकत की और छात्रों को विज्ञान की व्यावहारिकता से जोड़ते हुए उनके भीतर वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मन सिंह आज़ाद, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्री दिलीप गरैन, तकनीकी सहायक श्री पुर्णेंदु प्रमाणिक और श्री लखीकांत गराई ने किया। टीम ने जीवंत वैज्ञानिक प्रयोगों और संवादात्मक प्रदर्शनों के माध्यम से विज्ञान को सरल, रोचक और प्रासंगिक रूप में प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार गोस्वामी ने कहा, “ऐसे प्रयास न केवल आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ते हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और दिशा भी प्रदान करते हैं।” उन्होंने वैज्ञानिकों की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन और नवाचार की दृष्टि से मील का पत्थर साबित हुआ है।
इस आयोजन ने छात्रों में तार्किक तर्कशक्ति, समस्या-समाधान क्षमता, संचार कौशल और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित किया। साथ ही, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भविष्य गढ़ने की प्रेरणा भी दी।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने वैज्ञानिकों से खुलकर प्रश्न पूछे और विज्ञान को लेकर अपने अनुभव साझा किए। यह आयोजन छात्रों के लिए केवल एक शैक्षणिक अवसर नहीं था, बल्कि यह उन्हें बड़े सपने देखने और समाज में सार्थक योगदान देने की दिशा में अग्रसर करने वाला एक सशक्त मंच भी बना।