राजापुर में गौ हत्या कर रहे आरोपियों को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोटरसाइकिल और मांस छोड़कर फरार हुए थे आरोपी, मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई, पाँच आरोपी रिमांड पर भेजे गए

The chalta/राजापुर में गौ हत्या कर मांस काटने और बाँटने की फिराक में लगे आरोपियों को सीतापुर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा, लेकिन पुलिस को आता देख आरोपी मौके से मोटरसाइकिल और मांस छोड़कर फरार हो गए थे।
थाना सीतापुर प्रभारी गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में जांच आगे बढ़ाई गई और मोटरसाइकिल नंबर CG15EB3410 के स्वामी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आदिप केरकेट्टा निवासी भारतपुर ने स्वीकार किया कि उसने राजापुर निवासी शंकर पिता प्रबल, संदीप उर्फ मंत्री पिता रिझा, मनोज पिता धनी, और धरम पिता देवंत केरकेट्टा के साथ मिलकर गौ हत्या की और मांस काटा।
सीतापुर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गौरव पाण्डेय, सब इंस्पेक्टर रघुनाथ भगत,प्रधान आरक्षक नेतराम, आरक्षक धनकेश्वर यादव, सुनेश्वर कुजुर, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, एवं सैनिक सुरज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।