आमाटोली में गणेश विसर्जन रैली के दौरान भीषण हादसा: अनियंत्रित कार ने मचाई तबाही, एक बालक की मौत, कई घायल
ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी चालक और वाहन मालिक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। घटना के बाद आमाटोली में शोक की लहर फैल गई है..

The chalta/सीतापुर, 7 सितम्बर 2025 – आमाटोली में गणेश विसर्जन रैली के दौरान रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। रैली के दौरान एक तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित कार भीड़ में जा घुसी, जिससे 8 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में रितेश नामक बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे की हालत में था और तेज़ गति से वाहन चलाते हुए सीधे रैली में जा घुसा। हादसे के तुरंत बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
हादसे में ग्राम आमाटोली निवासी संध्या 22 वर्ष, सुरजमनी 24 वर्ष, अनाया 1 वर्ष, रितेश 6 वर्ष, अनिता 45 वर्ष, दिव्यांशी 5 वर्ष, आसना 2 वर्ष, कल्पना 5 वर्ष, कांता 40 वर्ष घायल हो गए
हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से घायल 6 वर्षीय रितेश को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते समय रास्ते मे ही उसनेे दम तोड़ दिया।
घायलों में शामिल हैं:
- श्रीमती कान्ता पैंकरा 40
- कल्पना पैंकरा
- श्रीमती संध्या पैंकरा
- अनाया पैंकरा
- श्रीमती सुरजमती पैंकरा
- दिव्यांशी पैंकरा
- श्रीमती अनिता पैंकरा
- कु. आशमा पैंकरा
चालक की पहचान अमित मरावी के रूप में हुई है, जो मौके पर ही पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि वह शराब के नशे में वाहन चला रहा था। कार का मालिक उदित पिता दिनेश गुप्ता बताया गया है, जो फिलहाल पुलिस की निगरानी में है।
गांववासियों ने इस गंभीर घटना को लेकर सीतापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी चालक और वाहन मालिक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।घटना के बाद आमाटोली में शोक की लहर फैल गई है और लोगों में चालक व वाहन स्वामी के प्रति नाराज़गी भी देखने को मिल रही है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।