ग्राम पंचायत चलता के बरपारा मोहल्ले में बड़ा हादसा टला – नया बिजली खंभा गाड़ते समय अचानक टूटा, ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी
गुणवत्ता पर उठे सवाल, लापरवाही से भड़के ग्रामीण

The chalta/चलता (बरपारा मोहल्ला)
गणेश विसर्जन के दौरान ग्राम पंचायत चलता के बरपारा मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नया गाड़ा जा रहा बिजली का खंभा अचानक से टूटकर ज़मीन पर गिर पड़ा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि खंभा गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
यह खंभा नवीनीकरण के तहत लगाया जा रहा था, जिसके कार्य की ज़िम्मेदारी संबंधित कंपनी के वर्करों पर थी। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, खंभे की गुणवत्ता बेहद खराब थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा खरीदे गए खंभों में GI तार की मात्रा बहुत कम है और खंभों की मजबूती भी संदेह के घेरे में है।
ग्रामीणों ने मौके पर ही काम को रुकवाया और बिजली विभाग एवं ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराज़गी जाहिर की। उनका कहना था कि,
“पहले के खंभे अगर टूटते भी थे तो ऊपर झूल जाते थे, अब तो सीधे जमीन पर गिर जा रहे हैं। इससे यह साफ है कि नए खंभों की गुणवत्ता बहुत ही घटिया है।”
मीली जानकारी अनुसार गांव वाले सीतापुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौंप जांच की मांग करने वाले हैं।
वहीं आरडीएसएस के इंजीनियर ब्रिजेश यादव ने मोबाइल से संवाद पर कहा कभी-कभी ऐसा हादसा होता है, परन्तु खंभे की गुणवत्ता पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया।