MLA कोचिंग सेंटर में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह: रामकुमार टोप्पो ने सैकड़ों शिक्षकों को किया सम्मानित
इस कार्यक्रम में एम.एल.ए. एजुकेशन कोर सेंटर से नगर सैनिक पद हेतु चयनित 12 युवाओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने कड़ी मेहनत से सफलता अर्जित की...

The chalta/सीतापुर, 5 सितंबर:– सीतापुर स्थित एम.एल.ए. एजुकेशन कोर सेंटर में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के चार ब्लॉक के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीतापुर विधायक माननीय रामकुमार टोप्पो थे। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके उपरांत विधायक रामकुमार टोप्पो ने पुष्प वर्षा कर शिक्षकों का अभिनंदन किया और साल एवं पेन भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में एम.एल.ए. एजुकेशन कोर सेंटर से नगर सैनिक पद हेतु चयनित 12 नगर सैनिक व उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने कड़ी मेहनत से सफलता अर्जित की।
विधायक रामकुमार टोप्पो का संबोधन:
अपने भावुक एवं प्रेरणादायक संबोधन में विधायक श्री टोप्पो ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए उन्हें एक महान विचारक, दार्शनिक और शिक्षाविद बताया।
उन्होंने कहा – “आज का यह दिन मेरे लिए ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार पूरे क्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिकाएं एक मंच पर एकत्रित हुए हैं। मैं विशेष रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र के समस्त गुरुजनों को इस शिक्षक दिवस पर सादर प्रणाम करता हूँ।”
विधायक टोप्पो ने अपने व्यक्तिगत जीवन के शिक्षकों का स्मरण करते हुए उन्हें अपनी सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने माता-पिता से लेकर विद्यालय के शिक्षकों और जीवन के विभिन्न पड़ावों में मिले मार्गदर्शकों का धन्यवाद किया।
उन्होंने यह भी कहा – “शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। आपके हाथों में हमारे बच्चों और हमारे समाज का भविष्य सुरक्षित है। मुझे विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में सीतापुर क्षेत्र के बच्चे उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।”