Uncategorized

किलकिला धाम में गूंजे विवाह के मंत्र: महिमा और राजेश ने लिए सात फेरे, सरपंच पंच बने साक्षी….

माता-पिता की सहमति से मंदिर में रचाई शादी,ग्राम उलकिया से आमंत्रित सरपंच, उपसरपंच, पंचगण एवं ग्रामवासी भी उपस्थित होकर इस पावन पल के साक्षी बने..

सरगुजा/जशपुर (छत्तीसगढ़):
जशपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल किलकिला धाम की पावन धरती पर स्थित किलकिलेश्वर व दुधेश्वर महादेव मंदिर में एक सादगीपूर्ण एवं भावनात्मक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोरबा जिले के ग्राम ब्रम्हपुर निवासी महिमा सोनी (पिता- रवि सोनी, माता- कुसुम सोनी, उम्र 20 वर्ष) ने सीतापुर विकासखंड के ग्राम उलकिया निवासी राजेश सोनी (पिता- नारायण सोनी, माता- कैलास बाई, उम्र 24 वर्ष) के साथ अग्नि और ईश्वर को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और वैवाहिक बंधन में बंधे।

इस विवाह के लिए दोनों परिवारों की आपसी सहमति पहले से बनी हुई थी। वर-वधू की यह मनपसंद शादी मंदिर परिसर में स्थित मंडप में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर लड़के पक्ष से माता-पिता सहित पूरा परिवार एवं समाज के लोग मौजूद रहे। साथ ही ग्राम उलकिया से आमंत्रित सरपंच, उपसरपंच, पंचगण एवं ग्रामवासी भी उपस्थित होकर इस पावन पल के साक्षी बने।

हालांकि लड़की पक्ष से आर्थिक परिस्थितियों के चलते माता-पिता विवाह स्थल पर उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने दूरभाष पर अपनी पूर्ण सहमति देकर बेटी की शादी में आशीर्वाद भेजा। इस संबंध में ग्राम सरपंच दलबीर ने जानकारी दी कि दोनों परिवारों की सहमति से यह विवाह विधिवत सम्पन्न किया गया है।

विवाह समारोह में ग्राम पंचायत सदस्य रंजीत गुप्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद प्रदान किया।

संवाददाता: ,The chalta.com
स्थान: किलकिला धाम, जशपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button