सीतापुर:किसान को हाथी ने उतारा मौत के घाट,सुबह की है घटना
सीतापुर:वन विभाग एवं पुलिस को दी गई सुचना, कानूनी कार्यवाही जारी...दो दलीय हाथी कोठी पहाड़ सूर कतकालो की ओर.. सावधान!

The chalta/ टीम को मीली जानकारी अनुसार आज सुबह खेत में काम करने आए किसान को दो दलीय हाथियों ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। देवगढ़ निवासी मोहरलाल के परिवार जनों का रो–रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के परिजनों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थित में वन विभाग के एसडीओ ने तत्काल दी 25000 रूपये की सहायता राशि। स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग के टीम घटनास्थल पर मौजूद है और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी।
देवगढ़ निवासी मोहरलाल भोर में उठकर खेत में काम करने गया था। उसे पता ही नहीं चला मौत बनकर दो दलीय हाथी आज देवगढ़ क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। दो दलीय हाथियों ने खेत पर ही उसे मार डाला। जब तक स्थानीय लोग उसे बचा पाते तब तक देर हो चुका था।
हाथियों के निगरानी का दावा करने वाले वन विभाग के निगरानी पर सवाल उत्पन्न हो रहे हैं। वन विभाग के निगरानी दल अपना सही काम नहीं किया है,सही सुचना जिम्मेदारों से ग्रामीणों को नहीं मिली जिससे मोहर लाल को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया।