समंस वारंट मददगार का एक दिवसीय कार्यशाला, शत प्रतिशत तामिली करने दी गई हिदायत…
कार्यशाला मे मददगार आरक्षकों को ई-समंस की तामिली के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी.भारत सरकार की क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के सभी स्तम्भ को ऑनलाइन करने की यह महत्वाकांक्षी योजना है...

The chalta/सरगुजा/समंस वारंट की तमिली की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के पश्चात समंस वारंट अब सीधे कोर्ट से पुलिस थाने ऑनलाइन आ रहे हैं जिसका प्रिंट आउट लेकर सम्बन्धित के पास जाकर उसको तमिल कर वही मौके से संबधित की फोटो अपने ई समंस एप मे खींचकर उसे अपलोड किया जाना और वही से कोर्ट के CIS पोर्टल पर तामिल दिखना भी प्रारम्भ हो गया है। इसी क्रम मे आज दिनांक 29/07/25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे जिले के समस्त समंस वारंट मददगार आरक्षक की पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कार्यशाला मे उपस्थित समंस वारंट कर्मचारियों कों ई समंस की तामिली, अदम तामिली की जानकारी हर हाल में पोर्टल के माध्यम से समय पर भेजने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों को ई समंस ऐप्स को अपलोड करने निर्देशित किया गया, कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा ई-समंस की तामिली प्रकिया में आ रही समस्याओं से अवगत होकर त्वरित निराकरण करने की हिदायद दिया गया, ई समंस एप्लिकेशन के माध्यम से समस्त न्यायालयों से प्राप्त होने वाले समंस को ऑफ लाइन तामिली की प्रक्रिया को ऑनलाइन इलेक्ट्रानिक रूप से तामील कराए जाने हेतु ई समंस एप्लिकेशन विकसित किया गया है। जिसके संचालन की प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाकर स्पष्ट कहा कि इन प्रावधानों का कड़ाई से पालन समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। भारत सरकार की क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के सभी स्तम्भ को ऑनलाइन करने की यह महत्वाकांक्षी योजना है।
उक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, सहायक उप निरीक्षक (रीडर) श्री अमित पाण्डेय एवं समस्त थाना चौकी के समंस वारंट मददगार आरक्षक उपस्थित रहे।