सीतापुर:बिजली करेंट के चपेट में आने से थाना प्रभारी की हुई मौत, परिवार समेत पुलिस महकमे में शोक व्याप्त… भाजपा परिवार ने…
वर्तमान में थाना प्रभारी के पद पर नारायणपुर में पदस्थ थे,अपने पुराने घर सूर गए थे तभी कट कर लटक रहा तार ने ले ली जान...

The chalta/ पुलिस विभाग में थाना प्रभारी नारायणपुर ज़िला जशपुर के पद पर पदस्थ रामसाय पैकरा अपने निवास ग्राम सूर आये थे। आज सुबह पुराने घर में कार्य करने के दौरान 11 बजे के लगभग बिजली के करेंट लगने से उनकी मौत हो गई।परिवार समेत पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
भाजपा परिवार ने जताया शोक:
अत्यंत दुःख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि भाजपा परिवार के हमारे मंडल के पूर्व मंत्री श्रीमति मुनेश्वरी पैकरा निवास ग्राम पंचायत सुर बकरी पारा के पती स्व. रामसाय पैकरा पुलिस विभाग में थाना प्रभारी थे जो वर्तमान में नारायणपुर ज़िला जशपुर में पदस्थ थे। आज सुबह 11 बजे बिजली के करेंट लगने से इनका आकस्मिक निधन हो गया भगवान से प्रार्थना है कि मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे और इस दुख के बेला में उनके परिवार को दुःख सहने की संबल प्रदान करे इनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम सुर में किया जाएगा 💐
मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ🙏
भाजपा परिवार
सीतापुर