chhattisgarhसीतापुर

बनेया गांव में दो की मीली संदिग्ध लाश, पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी..

पटेलपारा निवासी संजय यादव का इकलौते पुत्र था धिरेंद्र उर्फ कल्लू यादव, पास के नर्सरी में पेड़ पर लटका मिला शव... वहीं दुसरा मामला उलकिया निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति जो 12 जुलाई से लापता था बनेया स्कूलपारा जेम्स टोप्पो के कुआं में तैरता मिला शव...

ग्राम पंचायत बनेया सरपंच के साथ 22 वर्षीय युवक के परिजनों ने थाना सीतापुर पुलिस को सूचना दी की गाय बैल चराने गया 22 वर्षीय युवक कल्लू का शव बनेया नर्सरी में फांसी में लटका मिला है वहीं दुसरे घटना में बनेया स्कूलपारा निवासी जेम्स टोप्पो के कुआं में तैरता शव है। जेम्स टोप्पो एवं सरपंच बनेया ने इसकी सूचना सीतापुर पुलिस को दी। संदिग्ध दोनों शव के मिलने से ग्राम पंचायत में सनसनी तो फैली लेकिन पिता ने इकलौते पुत्र को खो दिया, जिससे गांव में मातम पसर गया, बेटे के ऐसे चले जाने से पिता संजय यादव का रो रो कर बुरा हाल है।

जानकारी अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनेया में 22 वर्षीय युवक धिरेंद्र उर्फ कल्लू यादव 18/07/2025 के दिन में गाय-बैल, भैंस चराने गया था। गाय-बैल भैंस तो शाम को वापस घर आ गये लेकिन कल्लू यादव नहीं आया तब परिजन उसके तलाश में निकलें तो रात 9 बजे के करीब लिप्टस पेंड़ के डाली में फांसी से लटका मिला शव। प्रथम दृष्टया कल्लू यादव का मृत्यु फांसी लगाकर आत्म हत्या प्रतीत हो रहा है। सीतापुर पुलिस मर्ग पंचनामा पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी। इकलौते पुत्र के चले जाने से गम में डूबा पुरा परिवार और गांव में सन्नाटा छा गया है।

वहीं दूसरे घटना की मीली जानकारी में उलकिया निवासी निरंजन किंडो उम्र 60 वर्ष 12 जुलाई से लापता था,17 जुलाई को थाना सीतापुर में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई,19 जुलाई को ग्राम पंचायत बनेया स्कूलपारा जेम्स टोप्पो के बाड़ी में बने कुंआ में तैरता मिला शव, ज्यादा दिन होने के कारण से बाडी सड़ गल गया था, पुलिस ने मौके पर ही डाक्टरों के मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराकर शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर मृत्यु के कारण जानने के लिए आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button