chhattisgarhसरगुजा
विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को वन विभाग ने तिरपाल बांधने को किया मजबूर….वन विभाग की लचर व्यवस्था उजागर…
मैनपाट में आज से तीन दिवसीय भाजपा का सांसद विधायक प्रशिक्षण सह चिंतन शिविर शुभारंभ हो चुका है.. छत्तीसगढ़ सहित केंद्र के मंत्री सांसद विधायक तीन दिन तक मैनपाट में रहेंगे...वन विभाग सहित सभी शासकीय रेस्ट हाउस एवं निजी होटल भी ठहरने के लिए बुकिंग किया गया है...

भाजपा के सांसद विधायकों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सह चिंतन शिविर का शुभारंभ हो चुका है। सभी वीवीआईपी एवं वीआईपी तीन दिनों तक मैनपाट में निवास करेंगे ऐसे में बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने बिजली विभाग की जिम्मेदारी है। लेकिन वन विभाग अपने जिम्मेदारी से भागता नज़र आया।
वन विभाग के रेस्ट हाउस में वन विभाग द्वारा लगाए गए डीजी को जर्जर मकान में रखने से बारिश का पानी डीजी में गिरकर व्यवस्था को खराब कर रहा था ,बारिश के पानी से बचाने वन विभाग ने तिरपाल बांधने को विद्युत विभाग के आला अधिकारी से लेकर सहायक यंत्री तक को मजबूर कर दिया।
वन विभाग की लचर व्यवस्था उजागर होती नजर आई। वन विभाग द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर भी व्यवस्था सुधार नहीं किया गया ऐसे में बिजली विभाग के आला अधिकारियों को ही तिरपाल बांधना पड़ा।