शहीद कृष्णनाथ को मिला सम्मान,काराबेल चौक अब शहीद के नाम..बेटे की मूर्ति देख बुजुर्ग मां…….
शहीद कृष्णनाथ किंडो का मूर्ति का विधायक रामकुमार के हाथों अनावरण.15फरवरी2017 के दिन नक्सलियों से लोहा लेने के दौरान हुए शहीद, कृष्णनाथ किंडो को 8 साल बाद मिला सम्मान..

The chalta/ मैनपाट/काराबेल चौक/15/फरवरी2017 के दिन नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ रजौटी मुड़ापारा निवासी अमर शहीद कृष्णनाथ किंडो के मूर्ति का काराबेल में विधायक रामकुमार टोप्पो ने आज 05/07/2025 को किया अनावरण। भाजपा के कार्यकाल में शहीद हुए कृष्ण नाथ किंडो को 8 साल बाद मूर्ति अनावरण कर काराबेल चौक को शहीद के नाम करते हुए भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने सम्मानित किया। बेटे की मूर्ति अनावरण के दौरान बुजुर्ग मां,,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, और शहीद के परिवार भावुक नजर आये।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा:- कृष्ण नाथ किंडो जी ने देश की सेवा करते हुए अपने जीवन को देश पर कुर्बान कर दिया.उनके इस बलिदान से हमारा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस करता है।
शहीद कृष्ण नाथ किंडो के परिवार जनों ने भी इस अवसर पर कहा कि, लंबा समय लगा परन्तु भाजपा के सरकार में भाजपा के सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने पहल करते हुए शहीद को सम्मान दिया , आज हमें इस बात की खुशी है।