chhattisgarhसीतापुर

अज्ञात नकाबपोश बंदूकधारी लुटेरों के दहशत में सीतापुर, लुटेरे दहशतगर्दों के तलाश में सीतापुर सरगुजा पुलिस जुटी…

एक मामला पुलिस सुलझा न सकी थी कि दुसरा मामला पुलिस के सामने चुनौती बनकर खड़ी है, सीतापुर सरगुजा पुलिस को लगातार लुटेरे दे रहे चुनौती,,,,

सरगुजा/सीतापुर थाना क्षेत्र में एक लूट का मामला सुलझा नहीं था कि दूसरा मामला सामने आ गया। बीते 2 दिन से राधापुर निवासी राजेंद्र अग्रवाल का परिवार दहशत में है, अज्ञात नकाबपोश बंदूकधारी हथियारबंद लुटेरों ने चौकीदार को डरा धमका कर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन राजेंद्र अग्रवाल के परिवार की सजकता और सुझबूझ ने बड़ा घटना होने से बचा लिया, लुटेरे वारदात को अंजाम देने में असफल हो कर भाग निकले।

घटना ग्राम राधापुर में नेशनल हाईवे क्र-43 से सटे राइस मिलर एवं ईट व्यवसायी राजेंद्र अग्रवाल (नुनु) घर की है। जहाँ सोमवार की रात साढ़े नौ बजे चार नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे मेन गेट से होते हुए चारदीवारी के अंदर घुस आए। अंदर घुसते ही लुटेरों ने पहले  घर की पहरेदारी कर रहे चौकीदार के कनपटी में कट्टा अड़ाकर उसका मोबाईल छीन लिया। इसके बाद उसे अपने कब्जे में लेते हुए घर खुलवाने के दबाव बनाने लगे। इस दौरान लुटेरों ने लात मारकर दरवाजा खोलना चाहा पर दरवाजा नही खुला। घरवालों को नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों के चारदीवारी के अंदर आने की भनक लग गई थी।
उन्हें सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से लुटेरों के सभी गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। चारों लुटेरों के हाथ मे कट्टा एवं घातक हथियार देख पूरा परिवार दहशत में आ गया था। जिस दौरान नकाबपोश लुटेरे घर की चारदीवारी के अंदर दहशत मचा रहे थे,उस दौरान व्यवसायी काम के सिलसिले में सीतापुर में थे, घरवालों से घटना की जानकारी  मिलते ही तत्काल सीतापुर से घर के लिए रवाना हो गए। इस बीच व्यवसायी के घर पहुँचते ही चारदीवारी के अंदर मौजूद लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।

घर पहुँचते ही व्यवसायी ने तत्काल पुलिस को इस घटना से अवगत कराया। मामले की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत कराते हुए दलबल समेत मौके पर पहुँचे। कुछ घँटे बाद एसपी सरगुजा एवं क्राइम ब्रांच समेत साइबर सेल की टीम भी मौके पर पहुँच गई। जिसके बाद एसपी के दिशानिर्देश में रात को ही चारो तरफ घेराबंदी कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई थी। इस घटना के बाद व्यवसायी ने अपना एवं अपने परिवार की जानमाल को खतरा बताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने इस मामले में हथियार से लैस अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के विरुद्ध धारा 309(4)के तहत मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

बीते माह 26 फरवरी को ग्राम पंचायत भूसू नावापारा क्षेत्र में एक परिवार से अज्ञात बंदूकधारी लुटेरों के द्वारा कीमती जेवरात रुपए एवं अन्य सामान लूट कर ले गए, यह मामला सुलझा नहीं था कि इतने में ही राधापुर से दूसरा मामला सामने आ गया ,अबकी बार लुटेरे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए लेकिन नकाबपोश थे जिसके कारण अभी हुलिया स्पष्ट नहीं है परंतु पुलिस का मानना है कि पुलिस उनके करीब पहुंच चुकी है जल्दही यह लुटेरे पुलिस के कब्जे में होंगे और क्षेत्र में फैली सनसनी और दहशत में लगाम लगेगी, फिलहाल कब तक यह लुटेरे पुलिस के कब्जे में होंगे यह तो समय बताएगा! एक बात स्पष्ट है लुटेरे पुलिस को दे रहे लगातार चुनौती।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button