chhattisgarhछत्तीसगढ़सरगुजा
कांग्रेसप्रदेश महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा छापा, कांग्रेस में मची खलबली

अंबिकापुर में IT विभाग की दबिश से कांग्रेस में खलबली मची हुई है, शहर निवासी कांग्रेसप्रदेश महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा छापा। शहर के गांधीनगर स्थित कल्याण ट्रेडर्स के संचालक है द्वितेन्द्र मिश्रा। बताया जा रहा पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के करीबी है कांग्रेस नेता मिश्रा।
द्वितेन्द्र मिश्रा के दुकान और मकान में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने मारा छापा। इनकम टैक्स चोरी करने की शिकायत पर आईटी विभाग ने की कार्यवाही। दस्तावेजों की जांच कर रही इनकम टैक्स विभाग। पिछले दिनों से चल रही है कार्रवाई। आईटी की 15 से अधिक सदस्यों के द्वारा की जा रही छापेमारी की कार्रवाई। सूत्रों की माने तो इसके अलावा और कई ठिकानों पर आईटी की दबिश जिले में दी गई है। IT के छापे से कांग्रेस में खलबली मची हुई है।