chhattisgarhसरगुजा
बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा को कार सवार लड़कों ने किया अपहरण, सरगुजा पुलिस तलाश में जुटी
शहर के राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज के पास दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, छात्रा के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे

सरगुजा में राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज के पास से शनिवार की शाम करीब 4.30 बीकॉम सेकेंड ईयर में अध्ययनरत एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। कार सवार 3-4 युवकों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। युवती ने अपने मोबाइल से अपहरण की सूचना पिता को दी, इसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। युवती के भाई ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मामले में पुलिस ने एक संदेही को भी हिरासत में लिया है।
शहर के बौरीपारा इलाका निवासी बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा शनिवार को राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज गई थी। छात्रा ने शाम करीब 4.30 बजे अपने पिता के मोबाईल पर फोन कर बताया कि मुझे 3-4 युवक अपहरण कर कहीं ले जा रहे हैं। इसके बाद पीडि़ता का मोबाइल बंद हो गया। परिजन उसके नंबर पर संपर्क करते रहे, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा।
इसके बाद युवती के भाई ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। परिजन ने जिस युवक पर संदेह जताया है, उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बदमाशों ने दिन दहाड़े गर्ल्स कॉलेज के पास से वारदात को अंजाम दिया। युवती कॉलेज से बाहर निकली ही थी कि बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया।
शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों के भागने के संदिग्ध रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। मामले में एएसपी का कहना है कि पीड़िता के भाई की शिकायत पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार छात्रा अपहरण की झूठी कहानी रचकर हैदराबाद अपनी दीदी के यहां चली गई है। सूत्रों का मानना है कि छात्रा ने अपहरण की कहानी इसलिए रची थी कि उसके परिजन उस पर शादी का दबाव बना रहे थे, लेकिन छात्रा अभी शादी नहीं करना चाहती है।
इसी बीच शनिवार को अपहरण की झूठी कहानी रचकर अपनी सहेली के साथ हैदराबाद चली गई। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि अब तक छात्रा के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।