सरगुजा जशपुर के सरहदी क्षेत्रों से गुजरने वाली माड़ नदी से रेत तस्करी करने वालों में मची हड़कंप,चार ट्रैक्टर नायब तहसीलदार ने..
हर्रामार माड़ नदी में ट्रैक्टर पर कार्यवाही करते हुए थाना सीतापुर को किया सुपुर्द

सीतापुर: कलेक्टर सरगुजा के निर्देशन तथा एसडीएम रवि राही के मार्गदर्शन में राजापुर तहसील क्षेत्र हर्रामार में हो रहे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर आज राजापुर नायब तहसीलदार सर्वेश पटेल ने कार्यवाही करते हुए चार ट्रैक्टर थाना सीतापुर को किया सुपुर्द।
मीली जानकारी अनुसार सरगुजा-जशपुर सरहद हर्रामार बहनाटांगर क्षेत्र में अवैध रेत की तस्करी जोरों पर है। नायब तहसीलदार राजापुर को उनके मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रत्येक दिन 50-100 टैक्टर लगभग 400 घन मीटर रेत तस्करों द्वारा तस्करी कर पत्थलगांव,कापू तथा अन्य क्षेत्रों में रेत खपाया जा रहा है।
12/12/2024 गुरुवार सुबह जब नायब तहसीलदार अपने टीम के साथ हर्रामार माड़ नदी पहुंचे लगभग 5-10 ट्रैक्टर रेत लोड लेने आए थे, उसमें से कुछ खाली करके पत्थलगांव क्षेत्र बहनाटांगर में प्रवेश कर गए और कुछ फंस गए, फंसे चार ट्रैक्टरों पर नायब तहसीलदार राजापुर ने पुलिस की सहायता से कार्यवाही करते हुए थाना सीतापुर को सुपुर्द कर दिया है। आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। जिससे रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है।
नायब तहसीलदार सर्वेश पटेल ने कहा आगे भी क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत तस्करी पर कार्यवाही जारी रहेगा।