जिला स्तरीय युवा महोत्सव व महिला खेल-कूद प्रतियोगिता मे सीतापुर की विभिन्न प्रतियोगी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता का लहराया परचम,जिले में विकासखण्ड सीतापुर को किया गर्वान्वित
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर BEO सर, ABEO सर व BRC सर द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी संकुल प्राचार्य,शैक्षिक समन्वयक ,शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी

11 दिसम्बर 2024 को विकासखण्ड सीतापुर की विभिन्न प्रतियोगी टीमों ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव व महिला खेल-कूद प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है एवं जिले में विकासखण्ड सीतापुर को गर्वान्वित किया है।
मीली जानकारी अनुसार अत्यंत हर्ष व गर्व का विषय है कि BEO मिथिलेश सिंह सेंगर,ABEO महेश सोनी,BRC रमेश सिंह के प्रेरणादायक नेतृत्व व मार्गदर्शन में विकासखण्ड सीतापुर की विभिन्न प्रतियोगी टीमों ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव व महिला खेल-कूद प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है एवं जिले में विकासखण्ड सीतापुर को गर्वान्वित किया है।
विकास खण्ड सीतापुर की सामूहिक व व्यक्तिगत टीमों ने लोकनृत्य में प्रथम स्थान, खो खो 0-18 आयु वर्ग(बालिका) मे प्रथम स्थान,रस्साकस्सी में द्वितीय स्थान, हाँकी में द्वितीय स्थान, 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान,विज्ञान प्रदर्शनी में तृतीय स्थान,100 मीटर दौड़(18-35 वर्ष,महिला) में तृतीय स्थान,तवा फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर BEO सर, ABEO सर व BRC सर द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी संकुल प्राचार्य,शैक्षिक समन्वयक ,शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी .