केंद्र–राज्य की संयुक्त समीक्षा बैठक, छत्तीसगढ़ के लिए बनेगी विशेष कृषि नीति
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में की योजनाओं की समीक्षा

The Chalta/रायपुर। मंत्रालय महानदी भवन में बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि उत्पादन, योजनाओं के क्रियान्वयन और किसानों की आय बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में बताया कि केंद्र सरकार के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों और राज्य सरकार के अधिकारियों की संयुक्त टीम आगामी एक सप्ताह के भीतर छत्तीसगढ़ के एग्रोक्लाइमेट के अनुरूप विशेष कृषि नीति का प्रारूप तैयार करेगी। यह नीति प्रदेश की भौगोलिक एवं जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी, जिससे किसानों को स्थानीय जरूरतों के अनुसार तकनीक, उत्पादन और आय के नए अवसर मिल सकें।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में केंद्र सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया।



