अबूझमाड़ में शांति और विश्वास की दौड़: सीएम साय ने ‘अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन’ को दिखाई हरी झंडी
60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय धावकों सहित 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल, 21 किमी की ऐतिहासिक मैराथन में दिखा अबूझमाड़ का बदलता चेहरा

The Chalta/अबूझमाड़ के सुनहरे, सुरक्षित और समावेशी भविष्य की ओर बढ़ते कदमों का जीवंत प्रतीक बनी “अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन” का आयोजन आज नारायणपुर जिले में किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में शामिल होकर झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को दिए जाने वाले मैराथन मेडल का अनावरण भी किया।

नारायणपुर से बासिंग तक आयोजित 21 किलोमीटर की इस ऐतिहासिक दौड़ में 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय धावकों सहित देशभर से आए 10,000 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि पीस मैराथन में इतनी व्यापक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सहभागिता यह दर्शाती है कि अबूझमाड़ अब शांति, विश्वास और विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि अबूझमाड़ को देश-दुनिया से जोड़ने की दिशा में एक मजबूत संदेश भी देता है।



