chhattisgarhसरगुजासीतापुर
मैनपाट में अवैध धान पर तहसीलदार ने की बड़ी कार्रवाई
52 क्विंटल अवैध धान जप्त, थाने को किया सुपुर्द

The chalta/मैनपाट तहसील अंतर्गत ग्राम सपनादर से प्रशासन ने 52 क्विंटल अवैध धान जप्त कर संबंधित थाने को सुपुर्द किया है। यह कार्रवाई तहसीलदार मैनपाट ममता रात्रे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से संग्रहित धान को जब्त कर नियमानुसार पुलिस के हवाले किया गया। साथ ही तहसीलदार ममता रात्रे ने संबंधित कृषकों को रकबा समर्पण किए जाने के स्पष्ट निर्देश भी दिए हैं।

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध धान कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। राजस्व विभाग द्वारा आगे भी इस तरह की सघन जांच और कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।



