किसान क्रेडिट कार्ड घोटाला: कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार
42.78 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए विधायक

The Chalta/छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी राजनीतिक और आपराधिक ख़बर सामने आई है। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में चालान पेश किए जाने के बाद शुक्रवार को विधायक को गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा गया, जहां से उन्हें 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला चांपा थाना क्षेत्र का है, जहां विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोप है कि विधायक ने अपने अधीनस्थ गौतम राठौर के साथ मिलकर एक किसान के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान का उपयोग कर ऋण की रकम निकाली। इस मामले में सह-आरोपी गौतम राठौर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच बालेश्वर साहू जिला सेवा सहकारी समिति बम्हनीडीह में संस्था प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान फरसवानी निवासी शिकायतकर्ता राजकुमार शर्मा को उनकी 50 एकड़ जमीन के नाम पर केसीसी ऋण दिलाने की सलाह दी गई। इसके लिए चांपा स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया गया और जांच में सामने आया कि लगभग 24 लाख रुपये ब्लैंक चेक के माध्यम से विधायक और उनकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए गए।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने राजकुमार शर्मा, उनकी मां जयंतिन शर्मा और पत्नी नीता शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर एवं अंगूठा निशान लगाकर कुल 42 लाख 78 हजार रुपये की निकासी की और अवैध लाभ अर्जित किया।
यह मामला अक्टूबर महीने में किसान की शिकायत पर दर्ज हुआ था। जांच पूरी होने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में चालान पेश किया गया, जिसके बाद विधायक की गिरफ्तारी हुई।
प्रताड़ना से आत्महत्या का भी आरोप
विधायक बालेश्वर साहू पर एक अन्य गंभीर आरोप भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, रोहित देवांगन नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर विधायक की लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट सारंगांव थाना क्षेत्र में उपलब्ध बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में अब तक निष्पक्ष जांच नहीं होने के आरोप लगे हैं और प्रकरण फिलहाल लंबित है।
विवादों से पुराना नाता
जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू का विवादों से पुराना संबंध रहा है। विधायक बनने से पहले भी उन पर मारपीट और आपराधिक मामलों के आरोप लग चुके हैं। चांपा शहर में पड़ोसियों से मारपीट के एक पुराने मामले में भी उनके खिलाफ अपराध दर्ज होने की जानकारी सामने आई है।
विधायक की गिरफ्तारी के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जांजगीर-चांपा पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



