नए साल पर आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की हरियाणा शराब जब्त
दरिमा मेन रोड स्थित गोदाम से 300 पेटी विदेशी मदिरा बरामद, दीपक ट्रांसपोर्ट का मालिक सौरभ सिंह जेल दाखिल

The Chalta नए वर्ष की पूर्व संध्या पर आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सटीक सूचना पर आबकारी टीम ने दरिमा मेन रोड, मानिकप्रकाशपुर स्थित एक किराए के गोदाम में दबिश देकर हरियाणा राज्य की 300 पेटी अवैध विदेशी मदिरा जब्त की। जब्त शराब की बाजार कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि नए साल के अवसर पर अवैध मदिरा तस्करी की आशंका को देखते हुए पूरे क्षेत्र में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। इसी दौरान सूचना मिली कि दीपक ट्रांसपोर्ट का मालिक सौरभ सिंह अपने गोदाम में हरियाणा राज्य की बड़ी खेप उतारकर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करने की तैयारी में है।
सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सौरभ सिंह को उसके निवास से हिरासत में लिया और गोदाम की तलाशी कराई। तलाशी के दौरान 300 पेटी हरियाणा राज्य की “ब्लैक डॉट” व्हिस्की बरामद की गई। इन पेटियों में कुल 14,400 पाव (लगभग 2,590 लीटर) विदेशी मदिरा पाई गई।

आबकारी विभाग के अनुसार, इससे पहले भी दीपक ट्रांसपोर्ट के गोदाम से सौरभ सिंह के मैनेजर बाल भगवान पांडे के कब्जे से 165 पेटी पंजाब राज्य की विदेशी मदिरा जब्त की जा चुकी है, जिस मामले में मैनेजर को जेल भेजा गया था। पूर्व रिकॉर्ड को देखते हुए मुखबिर की सूचना विश्वसनीय मानी गई, जो सही साबित हुई।
यह कार्रवाई सरगुजा संभाग में आबकारी विभाग द्वारा की गई विदेशी मदिरा की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती बताई जा रही है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक टी.आर. केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारू राम, अशोक सोनी, रमेश दुबे, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह सहित आबकारी स्टाफ नीरज चौहान की अहम भूमिका रही।



