chhattisgarhसरगुजा

धान खरीदी केंद्र मंगारी से कर्मचारी हटाने की मांग पर NH-43 जाम, किसानों का प्रदर्शन: हटाया गया प्रभारी

सरपंचों के नेतृत्व में ग्रामीणों का चक्का जाम, राहगीर परेशान; प्रशासन ने हटाने की पुष्टि

The Chalta/सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड अंतर्गत मंगारी धान खरीदी केंद्र में कार्यरत कर्मचारी आजाद सिंह को पूर्ण रूप से हटाने की मांग को लेकर किसानों और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 (NH-43) को जाम कर दिया। सरपंचों के नेतृत्व में किए गए इस चक्का जाम के कारण मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों का कहना है कि मंगारी स्थित धान खरीदी केंद्र राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से सटा हुआ है। पिछले वर्ष से सेदम निवासी आजाद सिंह को धान खरीदी केंद्र मंगारी का प्रभारी बनाया गया था, जिसका किसानों ने विरोध किया था। लगभग दो महीने पूर्व भी आवेदन देकर उन्हें हटाने की मांग की गई थी, जिसके बाद आंदोलन के चलते प्रशासन ने उन्हें प्रभारी पद से हटा दिया था।

समिति द्वारा वर्तमान में चंद्रमणि प्रधान को धान खरीदी केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि आजाद सिंह को केवल व्यवस्था संबंधी कार्यों में रखा गया था। इसी को लेकर असंतोष जताते हुए कांग्रेस समर्थित बतौली सरपंच संघ की अध्यक्ष सुशीला भगत (सरपंच, विशुनपुर), महावीर सरपंच (कपाटबहरी) तथा पारस राम (सरपंच, मंगारी) के नेतृत्व में सरपंचों ने प्रशासन को पुनः आवेदन सौंपा।

मांग पूरी नहीं होने का आरोप लगाते हुए करीब 50 किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर चक्का जाम कर दिया और आजाद सिंह को मंगारी धान खरीदी केंद्र से पूरी तरह हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी की।

इस संबंध में सीतापुर एसडीएम राम सिंह ठाकुर ने बताया कि किसानों की मांग पर आजाद सिंह को सोमवार को ही मंगारी धान खरीदी केंद्र से हटा दिया गया है। चक्का जाम की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर भेजी गई है और किसानों से चर्चा कर मार्ग को जल्द खुलवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button