राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में अर्चना तिग्गा का शानदार प्रदर्शन, तवा फेंक में प्रथम स्थान
श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय महाविद्यालय सीतापुर की छात्रा ने बढ़ाया महाविद्यालय का मान

The Chalta /शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय, सीतापुर की बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सुश्री अर्चना तिग्गा ने उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तवा फेंक (डिस्कस थ्रो) इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. टोप्पो ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि अर्चना की सफलता अनुशासन, सतत परिश्रम एवं सकारात्मक मार्गदर्शन का प्रतिफल है। वहीं क्रीड़ा अधिकारी श्री धीरज कुमार मिश्रा ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा बनेगी।
अर्चना तिग्गा की इस सफलता पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों के साथ सभी हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



