सपनों से भरी बीएससी छात्रा अबिना की संदिग्ध मौत, परिवार पर टूटा गम का पहाड़
अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम; परिजन बोले ‘कुछ तो गड़बड़ है’, पुलिस ने बिसरा जप्त कर जांच शुरू की

The Chalta/श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा अबिना पैंकरा की उपचार के दौरान अचानक हुई संदिग्ध मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। ग्राम पंचायत आमाटोली तेंदुपारा की रहने वाली युवा छात्रा अबिना अपने परिवार के सपनों और उम्मीदों का केंद्र थी। लेकिन 10 दिसंबर 2025 की भोर उसके परिवार के लिए किसी भयावह दुःस्वप्न से कम साबित नहीं हुई।
तड़के भोर अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके। उसकी मौत की खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया। रोते-बिलखते परिजनों की एक ही पुकार”हमारी अबिना ऐसे कैसे चली गई?”
परिजनों को शक है कि अबिना ने शायद ज़हर का सेवन किया होगा, तभी उसकी हालत इतनी तेजी से बिगड़ी। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया और शुरुआती रिपोर्ट में ज़हर के स्पष्ट लक्षण नहीं मिले हैं। कुछ लोग लो बीपी या हार्ट अटैक की आशंका भी जता रहे हैं, मगर सबकुछ अभी भी रहस्य में डूबा हुआ है।
अबिना की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी कारण सीतापुर पुलिस ने बिसरा जप्त कर फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है, ताकि सच सामने आ सके। परिजन अभी भी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जांच से उनकी बेटी की मौत की असली वजह सामने आए और उनकी पीड़ा को जवाब मिल सके।



