दुलदुला में दिल दहला देने वाला हादसा,5 की मौत
तेज रफ्तार ट्रेलर और i-20 कार की जोरदार टक्कर में कार सवार 5 युवकों की मौके पर ही जान चली गई...

The Chalta/दुलदुला/जशपुर/दिनांक 06–07 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम लोरो–पतराटोली के बीच NH-43 पंडरी पानी मोड़ पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर और i-20 कार की जोरदार टक्कर में कार सवार 5 युवकों की मौके पर ही जान चली गई।

सूचना मिलते ही दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण कर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
ट्रेलर क्रमांक NL-01-AB-5953 के चालक पर BNS धारा 281, 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

मृतकों की पहचान
अंकित तिग्गा, पिता स्व. दिलीप तिग्गा — आयु 16 वर्ष
राधेश्याम यादव, पिता रामप्रसाद यादव — आयु 26 वर्ष
उदय चौहान, पिता कृष्णा राम चौहान — आयु 18 वर्ष
दीपक प्रधान, पिता अमर प्रधान — आयु 18 वर्ष
सागर तिर्की, पिता राफेल तिर्की — आयु 22 वर्ष
स्थानीय क्षेत्र में हादसे के बाद शोक की लहर व्याप्त है।



