सोनतराई में अवैध निर्माण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रायल बिरयानी गुमटी हटाई
30 नवंबर की घटना के बाद नगर में बदला माहौल, मारपीट के मामले के मद्देनज़र सख्त हुआ प्रशासन

सीतापुर। मीली जानकारी अनुसार दिनांक 30 नवंबर 2025 को हुए मारपीट की घटना के बाद सीतापुर नगर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। इसी क्रम में 3 दिसंबर (बुधवार) को नगर पंचायत सीतापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनतराई में स्थित रायल बिरयानी के अवैध निर्माण से बनी गुमटी को प्रशासन द्वारा हटाया गया। इस गुमटी का संचालन अमजद खान के द्वारा किया जाता था।


कार्रवाई के दौरान तहसीलदार राजेश यादव, नगर पंचायत सीएमओ ओमप्रकाश तिवारी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विक्की नामदेव, पार्षद विकास, सहित करीब 25–30 की संख्या में बंदूकधारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

सूत्रों के अनुसार, उरांव हिंदू युवक के साथ मुस्लिम समाज के कुछ युवाओं द्वारा मारपीट किए जाने और क्षेत्र में दहशत फैलने के बाद पुलिस एवं प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। बताया जा रहा है कि रायल बिरयानी में मारपीट में शामिल आरोपियों को फ्री में बिरयानी परोसी गई थी, जिसके बाद आज प्रशासन ने इस अवैध निर्माण को ढहा दिया।

प्रशासनिक कार्रवाई के बाद क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण बताई जा रही है।



