सीतापुर कह रहा है “कानून हाथ में लेने वालों पर सख़्त कार्रवाई जरूरी!”, वार्ड-14 हिंसा कांड: जनता की एकजुटता और पुलिस की तेज़ी दोनों ने दिलाई राहत!
वार्ड-14 में हथियारबंद लोगों का आतंक - पूरा शहर सड़कों पर, नगर बंद से लेकर हाईवे जाम तक हड़कंप: अब मामला न्यायालय में सभी लौटे अपने काम पर

The Chalta/मीली जानकारी अनुसार/एक वैवाहिक कार्यक्रम के मामूली विवाद में घायलों ने FIR कराने के बाद बदला लेने के लिए देर रात कार, बाइक और स्कॉर्पियो में सवार होकर पहुंचे हथियारबंद युवक तांडव मचाते हुए वार्ड-14 में घुस आए। लाठी, डंडा और लोहे के औज़ार से मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिया।हमलावर फरार हुए तो वार्ड में खौफ और उत्तेजना फैल गई।

रात में ही शहर सुलगा – थाने का घेराव, सड़क पर आग जलाकर चक्काजाम
घटना की खबर फैलते ही लोग उबल पड़े। देखते ही देखते भीड़ ने थाना सीतापुर का घेराव कर लिया।
सड़क पर हजारों लोगों ने चक्काजाम कर दिया, आग जलाए—रात 1:30 बजे तक हंगामा थमा नहीं।
मांग एक ही—

“आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करो!”
एडिशनल एसपी के पहुंचने पर भी भीड़ नहीं मानी, माहौल लगातार तनावपूर्ण रहा और सुबह तक के कार्यवाही के आश्वासन बाद सड़क हुआ था सुचारू रूप से संचालित।
अचानक मुनादी बाद सुबह नगर बंद – व्यापारियों, संगठनों और नागरिकों का भारी समर्थन
रात भर के हंगामे के बाद सुबह होते ही मुनादी हुई और नगर बंद का आह्वान हुआ।बाज़ार से लेकर हाईवे तक सब बंद-शहर ठहर गया। पुलिस-प्रशासन पूर्ण अलर्ट पर रहा, भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया।
दोपहर बाद में MLA रामकुमार टोप्पो और SP की पहल-समझाइश के बाद शांत हुआ माहौल
लगातार उबलता जनाक्रोश आखिरकार तब शांत हुआ जब विधायक रामकुमार टोप्पो और एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो मौके पर पहुंचे।
कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद भीड़ छंटी।
24 घंटे में पुलिस का बड़ा एक्शन – 13 आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 01 दिसंबर 2025 की रात हुई मारपीट के प्रकरण में सरगुजा पुलिस ने रिकॉर्ड समय में कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को पकड़ लिया।

प्रार्थी निहाल खलखो की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 462/2025 दर्ज किया गया था, जिसमें बीएनएस की अपराध क्रमांक 462/2025 धारा 296, 351(2), 115(2),191(1),191(3),190,331(7) बीएनएस व एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(5)(क) का अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान प्रकरण में अपराध की नियति अनुसार धारा 152,61, बी.एन.एस जोड़ी गई धाराओं और एससी/एसटी एक्ट के गंभीर प्रावधान लगाए गए।
आरोपी हीरालाल कुजूर सबसे पहले पकड़ा गया, शादी समारोह के विवाद का बदला लेने की बात कबूल
पुलिस ने उसके बयान के आधार पर बाकी सभी आरोपियों—

छोटू खान, आशिक खान, सुहेल खान, अनिल कुजूर, रेसालत खान, बाबू आलम, फैजुल्ला खान, मोह. मुरतजा, मोहसीन खान, जावेद अहमद, शाबीर हसन, अतीक खान को भी दबोच लिया।
हथियार और वाहन बरामद
जानकारी अनुसार पुलिस ने कब्जे में लिए—
- वाहन
- लाठी
- डंडे
- लोहे के औज़ार
थाना सीतापुर + साइबर सेल की संयुक्त टीम की बड़ी सफलता
निरीक्षक सी.आर. चंद्रा, उनि. अखिलेश सिंह, बतौली थाना प्रभारी सी.पी. तिवारी, साइबर सेल टीम और आरक्षकों की चौतरफा घेराबंदी ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार सभी 13 आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे जा चुके हैं।
शहर ने दिखाई एकता, पुलिस ने दिखाई तत्परता , वार्ड-14 हिंसा कांड में सिस्टम की सबसे तेज कार्रवाई …अब मामला न्यायालय में फिलहाल सभी लौटे अपने काम पर..
अंत में…सीतापुर कह रहा है “कानून हाथ में लेने वालों पर सख़्त कार्रवाई जरूरी!”



