उरांवपारा में हड़कंप! नारेबाजी और मारपीट के आरोप में तनाव बढ़ा, पुलिस थाने के सामने महिलाओं का धरना
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में रात 12:23 बजे तक महिलाएँ सड़क पर बैठीं, थाने के बाहर जाम

सीतापुर (सरगुजा)। उरांवपारा में हंगामे और मारपीट के मामले ने देर रात तक हालात को और भी तनावपूर्ण बना दिया है। निहाल खल्खो द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद इलाके में गुस्सा बढ़ गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ महिलाएँ देर रात 12:23 बजे तक थाना सीतापुर के सामने सड़क पर बैठ गईं और करीब 3 घंटे 30 मिनट से लगातार जाम लगाए हुए हैं।

घटना को लेकर दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच बाइक और कार सवार कुछ युवक उरांवपारा में घुसे, गाली–गलौज की और कथित तौर पर उकसाने वाले नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने मोहल्ले के कुछ निवासियों के घर में घुसकर मारपीट की, जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि युवक तलवार, लोहे की रॉड और अन्य हथियार नुमा वस्तुओं को लेकर घूम रहे थे।
घटना के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया, और देर रात महिलाओं ने थाने के सामने धरना शुरू कर दिया। महिलाएँ आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं और पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगा रही हैं। थाने के सामने सड़क पर बैठकर लगाए गए इस जाम से रात में भी यातायात प्रभावित है।
सरगुजा जिले के एडिशनल पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद है, वहीं सीतापुर के अन्य सभी नागरिक भी आदिवासियों के साथ खड़े हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।



