chhattisgarhसरगुजासीतापुर

सीतापुर के मयंक ने रचा इतिहास: दादी ललिता सिंह के आशीर्वाद से डिप्टी कलेक्टर बनने तक का संकल्पमय सफ़र

एसटी कैटेगरी में दूसरा रैंक हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव, परिवार-समुदाय में खुशी की लहर—दादी के आशीर्वचन बने सबसे बड़ी ताकत

सीतापुर/कटनई पारा के होनहार युवा मयंक मंडावी ने डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन पाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मयंक, श्रीमती देवमती सिंह-श्री रमेश सिंह मंडावी के सुपुत्र हैं और वर्तमान में जीएसटी इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने एसटी कैटेगरी में दूसरा रैंक हासिल करते हुए अपनी लगन और समर्पण का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।

मयंक की सफलता में परिवार के आशीर्वाद का बड़ा योगदान रहा। उनकी दादी श्रीमती ललिता सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “बेटा हमेशा ऊँचा उठे, समाज और प्रदेश का नाम रोशन करे- यही हम सबका आशीर्वाद है।” दादी के ये आशीर्वचन मयंक के लिए भावनात्मक शक्ति का स्रोत रहे हैं।

उनकी इस उपलब्धि से घर-परिवार से लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह की लहर है। सामान्य परिवेश से निकलकर प्रशासनिक सेवा तक पहुँचना मयंक के कठिन परिश्रम और अटूट विश्वास की मिसाल है। उनकी कहानी उन सभी युवाओं को प्रेरित करती है जो सीमित साधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।

मयंक ने साबित कर दिया कि मजबूत इरादे, परिवार का साथ और दादी का आशीर्वाद—इन तीनों से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button