chhattisgarhसीतापुर
ब्रेकिंग न्यूज़:चार सितंबर से लापता नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा, पहाड़ चिरगा नाला किनारे खुदाई शुरू…
लूंड्रा क्षेत्र के नाबालिग लड़के ने की गला दबाकर हत्या, पहाड़ चिरगा के नाले किनारे दबाया था शव

गांधी नगर पुलिस ने चार सितंबर से लापता 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की गुमशुदगी के पीछे छुपा सनसनीखेज सच उजागर कर लिया है। मृतिका सुरजपुर जिले के चंदोरा थाना क्षेत्र की निवासी थी।

जांच के दौरान मृतिका की सहेलियों ने एक नाबालिग लड़के का नाम सामने रखा, जिसके बाद गांधी नगर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने लड़की की गला दबाकर हत्या की और शव को बतौली थाना क्षेत्र के पहाड़ चिरगा स्थित नाले किनारे स्टाफ डेम के पास पत्थरों से ढककर छुपा दिया था।

पुलिस आरोपी के साथ बताए स्थान पर पहुंचकर शव की खोज व बरामदगी के लिए खुदाई अभियान में जुटी है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की जांच तेजी से जारी रखे हुए है।



