chhattisgarh

ग्रामीण बेटियों को मिली नई उड़ान: दाबीपानी में 70 छात्राओं को साइकिलें वितरित

एनएचएआई और दिलीप बिल्डकॉन की पहल:शिक्षा तक आसान पहुंच और आत्मनिर्भरता को मिला प्रोत्साहन

The Chalta/ कांकेर/ नरहरपुर तहसील के ग्राम दाबीपानी में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एवं मे. दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल के तहत ग्रामीण क्षेत्र की 70 छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं, ताकि वे स्कूल तक आसानी से पहुंच सकें और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बढ़े।

एनएचएआई अभनपुर परियोजना कार्यान्वयन इकाई के परियोजना निदेशक शमशेर सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बेटियों को मजबूत बनाना और उनकी शिक्षा को सुगम बनाना समाज की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से छात्राओं को समय की बचत होगी और उनमें आत्मनिर्भरता व आत्मविश्वास की भावना भी प्रबल होगी।

इस अवसर पर परियोजना कार्यान्वयन इकाई अभनपुर के टेक्निकल मैनेजर प्रखर अग्रवाल, मनीष तिवारी, संजीव कुमार सिंह, उमेश कुमार, स्थानीय शिक्षकगण तथा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button