chhattisgarhसीतापुर
गेरसा में संदिग्ध हालात में लटका मिला शव का अब तक नहीं हो सका शिनाख्त, पहचान होने पर सीतापुर पुलिस से संपर्क करें
पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि कोई मृतक की पहचान कर सके तो तुरंत सीतापुर पुलिस से संपर्क करें।

सीतापुर। केरजू चौकी अंतर्गत ग्राम गेरसा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का शव घर के बाहर निकले मयार में संदिग्ध हालात में लटका मिला। सूचना मिलते ही केरजू चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शव को CHC सीतापुर के मर्च्युरी में रखा गया है। यदि मृतक की पहचान नहीं हो पाती है तो कोर्ट के निर्देशानुसार दफ़न-कफ़न की कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि कोई मृतक की पहचान कर सके तो तुरंत सीतापुर पुलिस से संपर्क करें।



