ब्रेकिंग न्यूज़:सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में दो संदिग्ध मौतों से सनसनी
मैनपाट में पश्चिम बंगाल के युवक का मिला शव, गेरसा में व्यक्ति की फंदे से लटकी लाश

The Chalta/04 नवंबर 2025/सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया।
पहली घटना मैनपाट की है, जहाँ एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ महीनों से मैनपाट में मिस्त्री का काम करता था। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
दूसरी घटना सीतापुर के केरजू चौकी क्षेत्र अंतर्गत गेरसा गांव की है, जहाँ एक व्यक्ति की लाश घर के बाहर मयार में फंदे से लटकी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हुआ है।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में दोनों घटनाएं संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं।
पुलिस का कहना है कि दोनों ही मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।
				


