गरीब परिवार के दो बीमार बच्चों की मदद को आगे आए DDC
क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीमार बच्चों के इलाज हेतु दी आर्थिक सहायता, ग्राम कुनमेरा में दशगात्र कार्यक्रम में भी हुए शामिल

संवाददाता, DDC क्षेत्र क्रमांक 12:
क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिव भरोष बेक (DDC क्षेत्र क्रमांक 12) ग्राम कुनमेरा मुड़ापारा पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक ग़रीब परिवार से मुलाकात की। यह परिवार अपने दो छोटे बच्चों (उम्र एक वर्ष और तीन वर्ष) के गंभीर रोग से जूझ रहा है दोनों बच्चों के शरीर में खून नहीं बनता, जिसके चलते उन्हें हर महीने कोरबा जाकर खून चढ़वाना पड़ता है।

परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए शिव भरोष ने उन्हें नगद राशि देकर सहायता प्रदान की, ताकि बच्चों के इलाज में मदद मिल सके। इसके साथ ही वे श्री राजेश एक्का, कुनमेरा के दादी के दशगात्र कार्यक्रम में भी शामिल हुए और सात्वना स्वरूप अंगवस्त्र भेंट कर संवेदना व्यक्त की।

उनके इस मानवीय पहल की ग्रामीणों ने सराहना की और कहा कि क्षेत्र में इस तरह की संवेदनशील पहल से समाज में आपसी सहयोग और मानवता की भावना मजबूत होती है।



