कुड़ुख भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग : झारसुगुड़ा में सम्पन्न हुआ 18वां राष्ट्रीय कुंडुंख भाषा सम्मेलन
देश के 13 राज्यों से पहुंचे दो हजार भाषा प्रेमी, शोधपत्रों और साहित्यिक प्रस्तुतियों से गूंजा सम्मेलन स्थल

The chalta/उड़िसा के झारसुगुड़ा में 24 और 25 अक्टूबर 2025 को 18वां राष्ट्रीय कुंडुंख भाषा सम्मेलन बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कुंडुंख लिटरेरी सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में देश के 13 राज्यों से करीब 2000 कुड़ुख भाषा प्रेमी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने कहानी, कविता, शोध प्रबंध, लोकोक्तियां, उपन्यास और पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से कुड़ुख भाषा की समृद्ध परंपरा को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक कर्नल डॉ. एस. सी. राजन एक्का (राजगांगपुर, उड़िसा) रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुंडुंख भाषा न केवल भारत की प्राचीन विरासत की ध्वनि है, बल्कि जनजातीय समाज की पहचान और संस्कृति की आत्मा भी है।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कुंडुंख भाषा के प्रचार-प्रसार, शोध और विकास के साथ-साथ इसे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित कराना रहा।

इस अवसर पर कुंडुंख भाषा के प्रखर शोधकर्ताओं और साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश से “शिव भरोश बेक (DDC)” के नेतृत्व में 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी की और कुंडुंख भाषा के संरक्षण पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
सम्मेलन के समापन सत्र में यह आह्वान किया गया कि सभी प्रदेशों के कुंडुंख भाषा प्रेमी मिलकर इस भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में संगठित प्रयास जारी रखें।



