PCB कोल परियोजना के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन , घाटबर्रा के समान मुआवजा और रोजगार की मांग
राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड को आबंटित एवं अडानी संचालित परियोजना पर सवाल; ग्रामीणों ने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया

उदयपुर, 23 अक्टूबर 2025/ग्राम सालही के बैगापारा में गुरुवार को राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड को आबंटित और अडानी समूह द्वारा संचालित PCB कोल परियोजना के विरोध में ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने PEKB घाटबर्रा के समान मुआवजा, रोजगार और अन्य स्थानीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। यह प्रदर्शन सुबह 11:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें सालही, हरिहरपुर, फतेहपुर सहित आसपास के ग्रामों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि उन्हें घाटबर्रा ग्राम के समान मुआवजा प्रदान किया जाए। PEKB घाटबर्रा के प्रभावितों को प्रति एकड़ ₹23,82,952 का मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि सालही क्षेत्र के प्रभावितों को इससे लगभग आधी राशि ही मिली है। सौ से अधिक परिवारों ने मुआवजा ले लिया है, किंतु कुछ ग्रामीण अब भी असंतुष्ट हैं। ग्रामीणों का कहना है कि “जब एक ही कंपनी दोनों परियोजनाओं का संचालन कर रही है, तो मुआवजा भी समान मिलना चाहिए।”
अन्य मांगों में वर्ष 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को रोजगार देने, ग्रामीण सड़कों से कोयला ट्रक परिवहन पर रोक लगाने, उचित पुनर्वास एवं व्यवस्थापन सहित सात–आठ स्थानीय मुद्दे शामिल हैं।
आज का यह आंदोलन सांकेतिक धरना-प्रदर्शन के रूप में किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों में तहसीलदार उदयपुर विकास जिंदल, तथा अडानी कंपनी की ओर से लैंड डिपार्टमेंट के राजेश साव और अमित तिवारी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन ने भी मौके पर निगरानी रखी।
ग्रामीणों की ओर से जिला पंचायत सदस्य रैमूनिया करियाम, पूर्व जनपद सदस्य बालसाय कोर्राम, पूर्व सरपंच विजय सिंह कोर्राम, जनपद सदस्य श्रवण सिंह, आनंद सिंह और जयलाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
मौके पर हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया कि कंपनी और प्रशासन को 15 दिन का समय दिया जाएगा। यदि इस अवधि में मांगों का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण 10 नवंबर 2025 को पुनः इसी स्थान पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में लगभग 45 से 50 ग्रामीणों की भागीदारी रही।