“दीया शिक्षा के नाम” सीतापुर में ज्ञान और संस्कार की नई ज्योति
दीपावली पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने जलाए शिक्षा के दीप, ज्ञान के प्रकाश से जगमगाए विद्यालय प्रांगण

The chalta/सीतापुर: जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार झा के अनुरोध पर इस वर्ष दीपावली के अवसर पर सीतापुर विकासखण्ड के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक साकारात्मक और प्रेरणादायी पहल की। “दीया शिक्षा के नाम” अभियान के अंतर्गत सभी ने अपने निकटतम विद्यालय प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर ज्ञान, संस्कार और शिक्षा के प्रति समर्पण का संदेश दिया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने ग्रामवासियों और विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया कि जो विद्यार्थी अपने विद्यालय के आसपास निवास करते हैं, वे दीपावली की रात अपने विद्यालय में एक दीप शिक्षा के नाम अवश्य जलाएँ। वहीं, जो विद्यार्थी विद्यालय से दूर रहते हैं, उन्होंने अपने निकटतम विद्यालय में यह दीप जलाकर इस अभिनव पहल में भागीदारी निभाई।
विद्यालय प्रांगणों में जले ये दीप केवल अंधकार को नहीं मिटाते, बल्कि शिक्षा के प्रकाश, सनातन संस्कृति और समाज में ज्ञान के प्रसार का प्रतीक बन गए। यह पहल सीतापुर विकासखण्ड में शिक्षा के प्रति नई चेतना और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बन चुकी है।“जब हर हृदय में शिक्षा का दीप जलेगा, तभी सच्चे अर्थों में समाज प्रकाशमान होगा।”