chhattisgarh

शिक्षा की राह पर नई रफ़्तार: 101 छात्राओं को मिली साइकिलें

एनएचएआई अधिकारी प्रदीप कुमार लाल बोले — “संसाधनों की कमी से कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे”

The chalta/रायपुर, 17 अक्टूबर 2025।
धमतरी जिले के कुरुद स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के चेहरों पर शुक्रवार को खुशी झलक उठी, जब उन्हें नई साइकिलें मिलीं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) रायपुर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार लाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में 101 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं।

मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार लाल ने कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब हर बच्चा शिक्षित हो। उन्होंने कहा, “जब एक भी बच्चा अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ता है, तो हमारा विकास अधूरा रह जाता है। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि कोई भी केवल संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।” उन्होंने छात्राओं को मिली साइकिलों को “आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का प्रतीक” बताते हुए कहा कि इससे छात्राओं को शिक्षा के प्रति नई प्रेरणा मिलेगी और स्कूल जाने में सुविधा होगी।

CSR मद से हुआ साइकिल वितरण

यह कार्यक्रम भारत सरकार की भारतमाला परियोजना के अंतर्गत निर्माण कार्य कर रही मेसर्स शालीमार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर्स प्रा. लि. द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत आयोजित किया गया। कंपनी ने छात्राओं में शिक्षा के प्रोत्साहन के उद्देश्य से यह पहल की है।

इस अवसर पर परियोजना कार्यान्वयन इकाई-अभनपुर के परियोजना निदेशक शमशेर सिंह, शालीमार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर्स प्रा. लि. के प्रोजेक्ट हेड प्रखर अग्रवाल, ब्रजेन्द्र, प्रदीप कुमार सिंह, नागमणि, सुनील कुमार पटेल, विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षकगण एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।

संस्कृति और शिक्षा का संगम

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और लोकनृत्य भी किए, जिसने माहौल को उत्सवमय बना दिया। साइकिल वितरण के साथ-साथ छात्राओं में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button