खड़ादोरना हत्या कांड का खुलासा: छोटे भाई ने चार्जर केबल से की थी अमोस लकड़ा की हत्या
पारिवारिक विवाद बना जानलेवा — शराब के नशे में रोज़ होने वाले झगड़े ने ली एक भाई की जान, पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश

The chalta/सीतापुर:खड़ादोरना गांव में 15 अक्टूबर 2025 को हुई अमोस लकड़ा की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीतापुर थाना प्रभारी निरीक्षक सी.आर. चंद्रा ने बताया कि मृतक के छोटे भाई निलेश लकड़ा ने ही अपने मंझले भाई अमोस की मोबाइल चार्जर केबल से गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना की रात अमोस, उसका छोटा भाई निलेश और पिता रामचरण लकड़ा घर पर मौजूद थे। शराब पीने के बाद अमोस अक्सर अपनी मृत मां को गाली देने और खाने को लेकर विवाद करने लगा करता था। 15 अक्टूबर की रात भी दोनों भाइयों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर निलेश ने पास में रखे मोबाइल चार्जर के तार से अमोस का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले के खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.आर. चंद्रा, एएसआई राजवाड़े, प्रधान आरक्षक नीरज चंद्रा, आरक्षक राकेश यादव, देवदत्त सिंह और सेवक राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपी निलेश लकड़ा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।