मुड़ापारा ने जीता स्व. पुरुषोत्तम दास अग्रवाल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का खिताब
फाइनल मुकाबले में सुखरापारा को 2-0 से हराया, मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो ने विजेताओं को किया सम्मानित

The chalta/प्रतापगढ़: स्व. पुरुषोत्तम दास अग्रवाल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का फाइनल मैच प्रतापगढ़ के केके बाबा खेल मैदान में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। 4 अक्टूबर को मैच का शुभारंभ हुआ और इस प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला मुड़ापारा और सुखरापारा के बीच खेला गया, जिसमें मुड़ापारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुखरापारा को 2-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
विजेता टीम मुड़ापारा को 20,000 रुपये नकद और विजेता कप, जबकि उपविजेता सुखरापारा को 10,000 रुपये नकद और उपविजेता कप प्रदान किया गया। वहीं तीसरे स्थान पर रही ढकनापारा टीम को कप और 3,500 रुपये की राशि दी गई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि—
“स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल जी की स्मृति में आयोजित यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का प्रेरणा स्रोत है। मैं विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रही सभी टीमों को हार्दिक बधाई देता हूं। आशा है कि ये खिलाड़ी भविष्य में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।”
विधायक टोप्पो ने यह भी कहा कि कुछ कारणों से वे कार्यक्रम स्थल पर देर से पहुंचे, जिसके लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल अग्रवाल (जनपद उपाध्यक्ष), अनुज कुमार एक्का (भारतीय जनता पार्टी अजजा मोर्चा, प्रदेश), अशोक अग्रवाल (पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष) सुनील अग्रवाल (उप सरपंच, प्रतापगढ़) तथा त्रिलोचन सदावर्ती भाजपा मंडल अध्यक्ष सीतापुर एवं रामदयाल चौहान( युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष)उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के सदस्य शंकर, अभिषेक, आशिष, नीरज, मनीष, प्रितम, शिमला, करन, पिंटू, बाबूलाल, अभय और जगन्नाथ ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सीतापुर भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्र के खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।