प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत: पेड़ पर लटका मिला युवक, नीचे मृत पाई गई युवती
कोल्हेनझरिया क्षेत्र के माटीपहाड़ छर्रा गांव में मिली दो लाशें, पुलिस कर रही जांच

The chalta/जशपुर जिले के कोल्हेनझरिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत माटीपहाड़ छर्रा गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक युवक चूड़ा मणि पैंकरा (24), निवासी टांगर गांव, का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता मिला, जबकि युवती संदिला पैंकरा (24), निवासी माटीपहाड़ छर्रा, का शव उसी पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पाया गया।
जानकारी के अनुसार युवती 16 सितंबर की रात घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। 17 सितंबर को दोनों के शव एक साथ पाए गए। युवक, जिसका माटीपहाड़ छर्रा में आना-जाना था, युवती को पहले से जानता था बताया जा रहा है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग में हत्या व आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी:जशपुर पुलिस।